उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में देर रात दर्दनाक बड़ा हादसा हो गया, बारात से लौट रही जीप अचानक खड़े हुए ट्रक से टकरा गई जिसमें 6 बच्चे समेत 14 लोगों की मृत्यु हो गई, दुर्घटना इतनी भयानक थी कि जीप के दरवाजे को काट कर शव को निकाला गया है।
मृतकों में से 12 कुंडा कोतवाली के चौंसा जिरगापुर गांव के थे। ड्राइवर और एक 9 साल का बच्चा दूसरे गांव के थे,वे नवाबगंज थाना इलाके के शेखपुरा गांव में शादी में गए थे। हादसा मानिकपुर थाना इलाके में प्रयागराज हाईवे पर हुआ है,सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना को लेकर काफी दुख जताया है। उन्होंने अफसरों को घटनास्थल पर पहुंचकर और पीड़ित परिवारों को हरसंभव मदद देने के आदेश दिए हैं।
नोट- yugexpress को नीचे दिये गये बैल आइकन दबा कर सब्सक्राइब करें,जिससे हमारी खबरें सबसे पहले आप तक पहुँचे…