मध्यप्रदेश के इंदौर से नवजात बच्चे को चोरी करने का मामला सामने आया है, यह मामला पुलिस के पास पहुंचते ही पुलिस ने इस पर एफआइआर दर्ज कर ली है, बच्चा चोरी करने आई महिला नर्स बन कर आई थी,यह सब सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, और आरोपी महिला को पुलिस तलाश कर रही है।
दरअसल नर्स बनकर आई महिला शासकीय यशवंतराव चिकित्सालय (एमवायएच) से 12 घंटे के नवजात बालक को अपने साथ ले गई है। यह सब सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। सोमवार को रानी भियाने नामक महिला ने एमवायएच में रविवार सुबह बालक को जन्म दिया था। और उन्होंने कहा कि नर्स के रूप में आई महिला रविवार शाम छह बजे के आसपास जच्चा और उसके परिजनों को यह कहकर बालक को ले गई कि नवजात की धड़कन धीमी पड़ गई है,और वह उसे जांच के लिए ले जा रही है।उन्होंने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर फर्जी नर्स समेत दोनों संदिग्ध महिलाओं की तलाश की जा रही है,और आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 363 (अपहरण) का मामला दर्ज किया गया है।
नोट- YUGEXPRESS को नीचे दिये गये बैल आइकन दबा कर सब्सक्राइब करें,जिससे हमारी खबरें सबसे पहले आप तक पहुँचे…