नई दिल्ली: लक्ष्मी विलास बैंक से अब प्रति माह 25 हजार रुपये ही निकाल पाएंगे ग्राहक, RBI के द्वारा निर्देश जारी किया गया है, दरअसल इससे पहले रिजर्व बैंक ने पीएमसी बैंक पर भी इस तरह का प्रतिबंध लगाया था,वित्त मंत्रालय की तरफ से जारी किये गए आदेश के अनुसार बैंक पर एक महीने का मोरेटोरियम लगाया गया है।
यह 17 नवंबर से 16 दिसंबर तक के लिए रहेगा,यह आदेश धारा 45 के तहत आरबीआई के नियम अनुसार लगाया गया है,आरबीआई के इस फैसले के बाद बैंक के ग्राहकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ेगा हालांकि आरबीआई ने यह कहा है कि चिकित्सा उपचार शिक्षा इत्यादि जरूरी काम के लिए 25000 से ज्यादा रकम भी निकाली जा सकती है।
दरअसल RBI ने बैंक की खराब होती वित्तीय हालत की वजह से ये फैसला लिया है,RBI को बैंक के कॉरपोरेट गवर्नेंस, मैनेजमेंट में खामियां मिली हैं, इसके बाद टीएन मनोहरन को लक्ष्मी विलास बैंक का एडमिनिस्ट्रेटर बनाया गया है।
नोट- yugexpress को नीचे दिये गये बैल आइकन दबा कर सब्सक्राइब करें,जिससे हमारी खबरें सबसे पहले आप तक पहुँचे…