मध्यप्रदेश के सागर जिले के राहतगढ़ वाटरफॉल में पांच लोगों की डूबने से मौत हो गई, और एक बच्ची को बचा लिया गया है,जो कि इस समय अस्पताल में भर्ती है, इस वाटरफॉल में नजीर नामक एक व्यक्ति अपने परिवार के साथ पिकनिक मनाने आया हुआ था, सभी लोग प्रतिबंधित क्षेत्र में खाना पकाने चले गए और सभी लोग पानी में डूब गए जिसके कारण उनकी मौत हो गई,।
ज्यादा गहराई में जाने से डूब गए सभी- सागर जिले के इतवारी टोरी मे रहने वाले नजीर खान परिवार के साथ पिकनिक मनाने वॉटरफॉल गया था, वह सभी लोग पानी में नहा रहे थे लेकिन कुछ ही समय बाद वह ज्यादा गहराई में चले गए जिसके कारण वह एक-एक करके परिवार के सभी व्यक्ति पानी में डूब गये।
बच्चों को डूबते हुए देखकर मां हुई बेहोश- नजीर की पत्नी जब अपने बच्चों को डूबते हुए देखा तो चीख-पुकार करते हुए वह बेहोश हो गई,आसपास के लोग भी आए लेकिन कुछ ही समय में वह सभी डूब चुके थे, हालांकि एक बच्ची को बचा लिया गया है जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है।
नोट- yugexpress को नीचे दिये गये बैल आइकन दबा कर सब्सक्राइब करें,जिससे हमारी खबरें सबसे पहले आप तक पहुँचे…